आमदनी के लिहाज से विदेशियों की पहली पसंद है मुंबई

पारुल पाण्डेय | Navpravah.com

मुंबई एक ऐसा शहर जहां हमेशा हर कोई बड़े सपने लेकर आता है और उन्हें पूरा करने के लिए प्रयत्नशील रहता है। मुंबई में जहां देश के कोने-कोने से लोग कमाने आते हैं। यही देश मोटी सैलरी के लिए विदेशियों की पहली पसंद मुंबई बन गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई विदेशियों को मिलने वाली सैलरी के मामले में टॉप पर है।

हाल ही में एचबीसी बैंक इंटरनेशनल के एक सर्वे के मुताबिक मुंबई में काम करने वाले विदेशियों की सलाना कमाई 2.17 लाख डॉलर (1.40 करोड़ रुपये) है। इस कमाई का आंकड़ा ग्लोबल एक्सपैट ऐवरेज का दोगुना है। सर्वे में टॉप 10 एक्सपैट शहरों में शंघाई, जकार्ता और हॉन्ग कॉन्ग जैसे अन्य एशियाई देश शामिल हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार एशिया में काम करने वाले विदेशियों को फाइनैंशली सपोर्ट भी दिया जाता है, इस श्रेणी में मुंबई भी शामिल है। एचएसबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक 1.8 करोड़ से ज्यादा जनसंख्या वाले शहर मुंबई में रोजगार के अवसर अमेरिका और यूके के कई शहरों जैसे लंदन, सन फ्रेन्सिस्को, न्यूयॉर्क से कम है।

एचएसबीसी एक्सपैट के हेड के अनुसार लोगों के लिए अमेरिका और यूके के फाइनैंशल और टेक हब्स में जॉब के लिए पहली पसंद है। यूरोप का डबलिन टेक सेंटर डबलिन एक्सपैट के लिए रोजगार के अवसरों के मामले में टॉप 5 में शामिल है, लेकिन एक्सपैट की औसत सैलरी के मामले में वह ग्लोबल औसत से कम है। बता दें कि इसके पहले एक्सपैट सैलरी के मामले में स्वीट्जरलैंड इस रैकिंग में टॉप पर था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.