एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने आज 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों के लिए दोषियों को अब तक सजा न मिलने पर दुःख व्यक्त किया है। कौर ने कहा 1984 के सिख दंगों को 34 साल बीत चुके है। इन दंगों में सिखों का नरसंहार किया गया था। कौर ने आगे कहा कि अब तक इन दंगों में शामिल लोगों को गिरफ्तार नहीं किया गया है और हर कोई जानता है कि इन दंगों के लिए कौन जिम्मेदार है।
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि सिख दंगों के आरोपी टाइटलर ने खुद स्वीकार किया है कि इन दंगों में वह शामिल था। टाइटलर को अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। टाइटलर को जल्दी गिरफ्तार करना चाहिए और उसका नार्को टेस्ट कराना चाहिए। वहीं पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने बीते सोमवार 29 जनवरी को ही सिख दंगों के लिए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी पर निशाना साधा था। बादल ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि क्या राजीव गांधी उस समय दिल्ली में सिख विरोधी दंगों का निरक्षण कर रहे थे।
गौरतलब है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के हत्या के बाद देश भर में सिख विरोधी दंगे भड़के थे। इन दंगों में 2800 सिखों का नरसंहार किया गया था, जिसमें 2100 सिखों को सिर्फ दिल्ली में मारा गया था। इस हिंसा के बाद देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी ने एक विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि जब बड़ा पेड़ गिरता है, तो धरती हिलती है।