जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज श्रीनगर में एक अस्पताल मे बड़ा आतंकी हमला हुआ है, इस हमले में 1 पुलिसकर्मी शहीद हुआ है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। जानकारी के मुताबिक, श्रीनगर के श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल में पकड़े गये 6 आतंकियों को मेडिकल चेकअप के लिए सुरक्षाबल उन्हें अस्पताल लेकर आये थे। इसी बीच अपने साथी आतंकियों को छुड़ाने के लिए बाकी के आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया।
इस गोलीबारी की आड़ में एक आतंकी फरार हो गया है। फरार आतंकी का नाम नावेद जट उर्फ अबु हंजुला है और वो पाकिस्तान का रहने वाला है। कुछ महीनों पहले शोपियां से सुरक्षाबलों ने उसे गिरफ्तार किया था। हमले के बाद एसएसपी श्रीनगर इम्तियाज इस्माइल ने कहा है कि हम सभी आतंकियों को चेकअप के लिए अस्पताल लाए थे, जिस दौरान उन्होंने हमपर ये हमला किया। इस हमले में एक आतंकी फरार होने में कामयाब रहा है, हालांकि सर्च आपरेशन किया जा रहा है।
पूर्व जनरल जी.डी. बख्शी ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि ये हमला काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। पाकिस्तान से आने वाले आतंकियों का इलाज जरूरी है। ये आदमी के रूप में भेड़िया हैं, जो लगातार ऐसे काम करते हैं। पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलाबारी के बाद सीमा से सटे इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। लोगों को घरों से बाहर निकलने से मना कर दिया गया है, साथ ही सीमा से सटे 84 स्कूलों को तीन दिनों के लिए बंद करने का आदेश भी दिया गया है।