एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
इस समय बड़ी खबर आ रही है कि हज यात्रियों को हज यात्रा करने के लिए सरकार इस बार सब्सिडी नहीं मुहैया कराएगी। जानकारी के मुताबिक, इस वर्ष हज यात्रा के लिए लगभग 1 लाख 75 हजार श्रद्धालू जा सकते हैं। इससे पहले श्रद्धालुओं को सरकार द्वारा हज यात्रा करने के लिए सब्सिडी मुहैया कराई जाती थी, लेकिन इस वर्ष हज यात्रा करने वाले यात्रियों को इस सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा।
गौरतलब है कि हज सब्सिडी खत्म करने का निर्देश सर्वोच्च न्यायालय ने साल 2012 में दिया था। जिस पर अमल के लिए 6 सदस्यों की एक समिति भी बनाई गई थी। जानकारी के मुताबिक, हज यात्रियों को सब्सिडी न देकर सरकार इनके पैसों का उपयोग अल्पसंख्यकों के शिक्षा के स्तर में बढ़ोतरी करने के लिए करना चाहती है। हज यात्रा को दी जाने वाले सब्सिडी का खर्च प्रति वर्ष करीब 650 करोड़ होता है।
ऐसा कहा जा रहा था कि सब्सिडी खत्म होने के बाद हज यात्रियों पर बोझ बढ़ेगा, लेकिन केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने भरोसा दिलाया था कि वे इस सिलसिले में सऊदी अरब सरकार से बात करेंगे, ताकि हज यात्रियों को तकलीफ का सामना न करना पड़े।