एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को लेकर आए दिन विवाद बढ़ते जा रहे हैं। अब हरियाणा में भी फिल्म पद्मावत पर रोक लगा दी गई है। आपको बता दें कि यह फिल्म हरियाणा से पहले गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी बैन की जा चुकी है। इस फिल्म को देश भर में 25 जनवरी को रिलीज़ किया जायेगा।
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती शुरुआती दौर से ही विवादों में घिरी हुई है, जिसके चलते फिल्म पद्मावत की बॉक्स ऑफिस पर 25 प्रतिशत कमाई घटनी तय है। बता दें कि राजस्थान में 5-6%, गुजरात में 10-11% और मध्य प्रदेश का योगदान पूरे देश के बॉक्स ऑफिस राजस्व का 4-5% है। इन राज्यों में बैन को देखते हुए फिल्म की 25 प्रतिशत कमाई पर असर हो सकता है।
इससे पहले फिल्म का नाम बदलने और दीपिका पादुकोण के विवादास्पद घूमर नृत्य में बदलाव समेत कुछ अन्य बदलावों के बाद सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को रिलीज की अनुमति दे दी थी। देश भर में पद्मावत को 25 जनवरी को रिलीज किया जाना है। बता दें कि सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी और राजपूत रानी पद्मावती की ऐतिहासिक कथा पर आधारित इस फिल्म का राजपूत करणी सेना समेत कई संगठन विरोध कर रहे हैं। करणी सेना ने तो इसे प्रदर्शित करने पर सिनेमा घरों पर हिंसक प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है।