राजेश सोनी | Navpravah.com
सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि सीजेआई दीपक मिश्रा ने उनपर आरोप लगाने वाले सर्वोच्च न्यायालय के चारो न्यायाधीशों से मुलाकात की है। इन सभी न्यायाधीशों के बीच मुलाकात करीब 15 मिनट तक चली है। आज सुबह अटॉर्नी जनरल के.के वेणुगोपाल अपने बयान से पलट गए और कहा कि अब भी न्यायिक व्यवस्था पर संकट है। वहीं कल सोमवार को जज विवाद में मध्यस्ता कर रहे अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने कहा था कि कोर्ट में काम ठीक से जारी है और अब विवाद नहीं है।
बता दें की सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, इस बैठक में मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के साथ न्यायाधीश ए.के.सिकरी समेत अन्य दो न्यायाधीश और मौजूद रहें। वहीं अटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल ने कहा कि अभी पूरे तरीके से विवाद सुलझने के लिए 2 से 3 दिन और लग जाएंगे। इससे पहले अटॉर्नी जनरल के.के. वेणु गोपाल ने भी इन चारों न्यायाधीशों से मुलाकात की थी।
गौरतलब है कि 4 न्यायाधीशों ने कुछ दिन पहले एक ऐतिहासिक प्रेस कांफ्रेंस की थी। इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इन 4 न्यायाधीशों ने सर्वोच्च न्यायालय मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के काम पर सवाल खड़े कर दिए थे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय में पिछले 2 से 3 महीनों से काम बराबर से नहीं चल रहा है और इसी वजह से हमें मजबूरन देश की जनता की सामने आना पड़ा।