सीबीआई का मामला अभी भी कोर्ट में चल रहा है, सीबीआई ने छुट्टी पर भेजे गए स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना द्वारा दाखिल की बेल याचिका का विरोध किया है।
हाईकोर्ट ने भी कहा है कि, राकेश अस्थाना को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है, सीबीआई ने कहा है कि अभी इस मामले की जांच चल रही है, इसलिए राकेश अस्थाना को बेल नहीं मिलनी चाहिए, जब दिल्ली हाईकोर्ट ने पूछा कि मामले में जांच कहा तक आगे बढ़ी तो सीबीआई ने कहा कि अभी आधे से अधिक फाइल सीवीसी के पास हैं, इसलिए वह जांच आगे नहीं बढ़ा पा रहे हैं।
हालांकि, अस्थाना की गिरफ्तारी पर रोक अभी भी बरकरार है, सीबीआई ने अपने जवाब में कहा कि, राकेश आस्थाना के ऊपर जो रिश्वत लेने का आरोप है, अपराध की श्रेणी में आता है।
CBI की ओर से कहा गया कि, अभी इस मामले में अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच हो रही है, राकेश अस्थाना की ओर से सीनियर वकील अमरेंद्र सेन ने कहा कि, अभी तक उन्हें सीबीआई के जवाब की कॉपी नहीं मिली है, इसलिए उन्हें अपना जवाब दायर करने के लिए समय चाहिए।
इस घूसकांड विवाद के बाद सीवीसी की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया था. इसके अलावा इस घूसकांड में राकेश अस्थाना पर FIR दर्ज की गई थी।