एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने 31 अक्टूबर/ 01 नवम्बर की रात को PCB छात्रावास में घटी सुमित शुक्ला के कत्ल की घटना को काफी गंभीरता से संज्ञान में लिया है।
कुलपति के आदेश पर आज दोपहर 2:00 बजे रजिस्ट्रार ने एक साथ विश्वविद्यालय के पांच बड़े प्रशासनिक अधिकारियों से जबाब तलब करते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है।
रजिस्ट्रार ने pcb हॉस्टल के सुपरिटेंडेंट को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, इसके अलावा pcb छात्रवास के वार्डन के साथ साथ विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर, चीफ सिक्योरिटी ऑफीसर और डीन स्टूडेंट वेलफेयर से घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गयी है।
छात्रावास के सुपरिटेंडेंट से 48 घंटों के अंदर जवाब मांगा गया है, अगर उन्होंने जवाब नहीं दिया तो विश्वविद्यालय प्रशासन यह मान कर चलेगा कि उनके पास कहने को कुछ नहीं है, ऐसी स्थिति में विश्वविद्यालय नियमों के हिसाब से कार्रवाई करेगा।
उधर विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर को जारी पत्र में उनसे इस घटना की विस्तृत रिपोर्ट तो मांगी ही गई है, साथ में उन्हें कहा गया है कि वे जिला प्रशासन के साथ मिलकर गंभीरतापूर्वक काम करें और भविष्य में ऐसे किसी भी अप्रिय घटना की रोकथाम के लिए सुरक्षा के कड़े कदम उठाएं।