एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
कल यानी 31 दिसंबर को कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआईएसएफ कैम्प पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में शामिल एक आतंकी महज 16 साल का बताया जा रहा है। यह जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान का बेटा था। 3 महीने पहले ही 10वीं की पढ़ाई छोड़कर आतंकी बन गया था। इस आतंकी हमले में 3 आतंकी शामिल थे। जिसमें से सेना ने 2 आतंकियों का एनकाउंटर कर दिया है और एक की अभी भी तलाश जारी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस नाबालिग आतंकी की पहचान फरदीन अहमद खांडे के नाम से की गई है। फरदीन जम्मू कश्मीर पुलिस के कांस्टेबल गुलाम मोहम्मद खांडे का बेटा था। तीन महीने पहले कक्षा दसवीं की पढ़ाई छोड़कर फरदीन आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था। वह मुख्य रूप से हिजबुल मुजाहिदीन के पोस्टर ब्वॉय बुरहान वानी के होमटाउन त्राल का रहनेवाला था।
इसके अलावा जो दूसरे आतंकी को सेना ने मौत के घाट उतारा उसकी पहचान 22 वर्षीय मंजूर बाबा ड्रूबगाम के नाम से की गई है। इसी तरह से ही कश्मीर के बच्चों को आतंकी संगठन भारत के खिलाफ भड़काकर जिहाद करने के लिए उकसा रहे हैं और उन्हें आतंक के रास्ते ओर ढकेल रहे है।
इस आतंकी हमले पर देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह का भी बयान आया है। उनका कहना है कि हम देश के जवानों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। हम उनकी वीरता और शौर्य को सलाम करते हैं। भारत सरकार शहीदों के परिवार का पूरा ख्याल रखेगी।