इशिका गुप्ता| navpravah.com
नई दिल्ली | जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के ब्रिल गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब सीमा सुरक्षा बल (BSF) की एक बस गहरी खाई में गिर गई। इस बस में 36 जवान सवार थे, जिनमें से 27 जवान घायल हो गए हैं और दो की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल जवानों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंचा और घायलों को निकालने का कार्य शुरू किया। अधिकारियों के अनुसार, बस अचानक संतुलन खो बैठी और गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है, लेकिन माना जा रहा है कि खराब मौसम या सड़क की स्थिति के चलते यह दुर्घटना हुई हो सकती है।
यह हादसा उस वक्त हुआ है जब मंगलवार रात जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सेना का एक वाहन भी खाई में गिर गया था। मंजाकोट इलाके में हुए इस हादसे में चार जवान घायल हो गए थे, जिनमें से लांसनायक बलजीत सिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। राजौरी हादसे में स्थानीय ग्रामीणों और बचावकर्मियों ने तेजी से प्रतिक्रिया दी थी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया था, लेकिन बलजीत सिंह की जान नहीं बचाई जा सकी।
इन दोनों घटनाओं ने एक बार फिर से सुरक्षाबलों की कठिन परिस्थितियों को उजागर किया है, जहां दुर्गम इलाके और खतरनाक रास्तों पर उन्हें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना पड़ता है। सरकार ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और सभी घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है।