एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
न्यायाधीश लोया की मौत पर जांच किए जाने की मांग को लेकर खारिज की जा चुकी जनहित याचिका पर पुनर विचार करने हेतु पुनर्विचार याचिका दाखिल की गई हैं।
पुनरविचार याचिका बाम्बे लायर्स एसोसिएशन ने दाखिल की हैं। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने विशेष सीबीआई जज बीएच लोया की मौत की स्वतंत्र जांच कराने से मना कर दिया था।
जज बीएच लोया की मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा हैं, कि उनकी मौत प्राकृतिक थी और इसकी जांच नहीं होगी। पीठ ने कहा कि गेस्ट हाउस में लोया के साथ ठहरे चार अन्य जजों के बयान पर शक करना उचित नहीं हैं।
ये याचिकाएं कांग्रेस नेता तहसीन पुनवाला, बॉम्बे लॉयर्स एसोसिएशन और एक पत्रकार बीएसए लोने ने दायर की थी। लोया बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के मामले की सुनवाई कर रहे थे, उनकी 2014 में रहस्यमय हालात में नागपुर में मौत हो गयी थी। डॉक्टरों ने इसका कारण हार्ट अटैक बताया था।
जटिस लोया हाइफ्रोफाइल सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ कांड की सुनवाई कर रहे थे। जिसमें भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी अभियुक्त हैं। लोया की एक दिसंबर, 2014 को नागपुर में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। जहां वह अपने एक सहयोगी की बेटी की शादी में गये थे।