एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravh.com
मुंबई के कमला मिल्स कंपाउंड में हुए अग्निकांड के बाद बीएमसी अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते नजर आ रही है। अग्निकांड के बाद बीएमसी ने कई रेस्त्रां और पब के अवैध निर्माण पर तोड़क कार्यवाही की है। जिनमें कमला मिल और रघुवंशी मिल के चार से ज्यादा रेस्त्रां और पब के अवैध निर्माण पर बीएमसी द्वारा तोड़क कार्यवाही की गई।
पिछले 12 घंटों में बीएमसी द्वारा सख्ती दिखाते हुए अब तक 4 रेस्त्रां और पब के अवैध निर्माण के खिलाफ तोड़क कार्यवाही की है। इसके अलावा बीएमसी द्वारा मुंबई के सभी रेस्त्रां और पब की जांच के लिए 25 टीम गठित की गई है। यह टीम शहर के सभी रेस्त्रां पब और होटलों में आग लगने के समय पर बाहर निकलने के इंतजाम, सीढियाँ, फ़ूड लाइसेंस, हुक्का सर्विस और शराब जैसे इंतजामों की पड़ताल करेगी।
इसके अलावा मुंबई अग्निकांड मामले में बीएमसी ने रेस्त्रां मालिकों के खिलाफ लुक आउट नोटिस (तलाश की सुचना) नोटिस जारी कर दिया। इन सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है, फिलहाल यह सभी लोग फरार चल रहे हैं।
विदित हो कि मुंबई के लोवर परेल के कमला मिल कंपाउंड के मोजोस लाउन्ज में आग लगी थी और इस अग्निकांड में 14 लोगों की दम घुटने के कारण मौत हो गई थी। इस अग्निकांड में मृतिकों में ज्यादातर महिलाएं थी।