एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
बॉलीवुड फिल्म पद्मावती को लेकर देश भर में कई जगह बवाल हुए। जिसके बाद अब फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को पास करते हुए UA सर्टिफिकेट देने का फैसला किया है।
सूत्रों के अनुसार फिल्म का नाम “पद्मावती” से बदलकर पद्मावत करने का सुझाव दिया गया है। इसके साथ ही इस फिल्म में कुछ सुझाव भी दी गए हैं, जिसके तहत फिल्म के दौरान एक डिस्क्लेमर चलाना होगा, जिसमें यह साफ़ बताया जाएगा कि यह फिल्म सती प्रथा को बढ़ावा नहीं देती। इतना ही नहीं, फिल्म का प्रचलित गाना “घूमर” में भी बदलाव किए जाएँगे और इस गाने में पद्मावती बनी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को भी हटाया जाएगा। इन सभी बदलाव के बाद ही फिल्म को सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। इन सभी सुझावों के लिए भंसाली ने भी हामी भरी है।
बता दें कि सेंसर के स्पेशल पैनल में उदयपुर के अरविन्द सिंह मेवाड़, डा. चंद्रमणि सिंह, जयपुर यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर के.के सिंह शामिल थे। इससे पहले ये खबर आ रही थीं कि रिव्यू कमेटी ने पद्मावती को खारिज कर दिया है।