केरल: कोचीन शिपयार्ड के ओएनजीसी शिप पर ब्लास्ट, 5 लोगों की मौत  

कोचीन शिपयार्ड में ब्लास्ट

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com 

केरल के कोचीन शिपयार्ड में एक शिप के मरम्मत के दौरान ब्लास्ट हुआ, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है और कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के प्रवक्ता ने बताया कि सीएसएल परिसर में एक पोत की मेंटेनेंस का कार्य चल रहा था, तभी उसमें ब्लास्ट हुआ। शिप में फंसे 11 लोगों को निकालकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं शिप में फंसे दो और लोगों को निकालने की कोशिशें जारी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये जहाज ओएनजीसी का ड्रिल शिप ‘सागर भूषण’ है। राहत और बचाव के लिए फायरब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंच चुके हैं। कुछ देर बाद नौसेना के फायर टेंडर्स की मदद से आगू पर काबू पा लिया गया। अभी तक इस हादसे का सही कारण नहीं पता चल पाया है। बताया जा रहा है कि यहां एक कैंटेनर के वाटर टैंकर में धमाका हुआ, जिसके कारण आग लग गई। जिस कंटेनर में ब्लास्ट हुआ है, वह ओएनजीसी की ड्रिल शिप थी। यहां उसकी मरम्मत चल रही थी।

वहीं इस शिप ब्लास्ट को लेकर केन्द्रीय शिपिंग और जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा है कि कोच्चि शिपयार्ड पर हुई ब्लास्ट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, इसमें चार लोगों की मौत हो गई है। पीड़ितों के परिजनों के साथ मेरी संवादनाएं हैं। उन्होंने कोचीन शिपयार्ड को निर्देश दिए हैं कि वे सभी पीड़ितों को हर संभव मेडिकल सहायता प्रदान करे और इस मामले की जाँच में जुट जाए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.