एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से निकाले जाने के बाद मौलाना सलमान नदवी एक सवाल का जवाब हुए रो पड़े। वो मशहूर इस्लामी यूनिवर्सिटी नदवतुल उलेमा में क्लास लेने पहुंचे थे। यूनिवर्सिटी के छात्रों ने उनसे बाबरी मस्जिद की ज़मीन मंदिर और मस्जिद के मुद्दे पर कई सवाल किए। जिसका जवाब देते हुए मौलाना सलमान नदवी भावुक हो गए और वहीं रोने लगे।
कुछ दिन पहले मौलाना सलमान नदवी ने श्री श्री रविशंकर से मुलाक़ात में विवादित ज़मीन पर राम मंदिर बनाने और मस्जिद को दूसरी जगह शिफ़्ट करने का फ़ॉर्मूला दिया था। जिसके बाद उन्हें मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से बाहर कर दिया गया था। जिसके बाद ओवैसी ने नदवी का नाम लिए बिना कहा था, “कुछ लोग मोदी के इशारों पर नाच रहे हैं।” नदवी को अयोध्या में बाबरी मस्जिद की जमीन को राम मंदिर के निर्माण के लिए छोड़ देने के अपने प्रस्ताव को लेकर रविवार को हुई बोर्ड की बैठक में बोर्ड से हटा दिया गया था।