इलाहाबाद हाईकोर्ट ने करीब 3500 पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन मांगें हैं, ये नियुक्तियां स्टेनोग्राफर, जूनियर असिस्टेंट, ड्राइवर और ट्यूबवेल ऑपरेटर आदि के पदों पर की जाएंगी।
ये सभी रिक्तियां ग्रुप सी और ग्रुप डी कैडर की है, इच्छुक अभ्यर्थी संबंधित पदों के लिए 6 दिसंबर 2018 से इलाहाबाद हाईकोर्ट की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पद का नाम : स्टेनोग्राफर ग्रेड – III, कुल पद : 412
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक किया हो, साथ ही उम्मीदवार के पास स्टेनोग्राफी में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा व डोएक द्वारा जारी सीसीसी सर्टिफिकेट होना जरूरी है।
योग्यता : डोएक की तरफ से जारी किया गया सीसीसी सर्टिफिकेट के साथ ही अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण की हो. साथ ही कंप्यूटर पर हिंदी/इंग्लिश में 25/30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड हो।
पद का नाम : ड्राइवर, कुल पद : 40
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से उम्मीदवार ने 10वीं की परीक्षा पास की हो, साथ ही अभ्यर्थी के पास चार पहिया वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस और तीन वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए।
पद का नाम : ट्यूब वेल ऑपरेटर/ प्रोसेस सर्वर/ चौकीदार/ वाटरमैन/ स्वीपर/ माली/ कुली/ लिफ्टमैन, कुल पद : 1559
योग्यता (पदों के अनुसार) : ट्यूब वेल ऑपरेटर के लिए 8वीं पास करने के साथ ही आईटीआई से डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स किया हो. प्रोसेस सर्वर के लिए अभ्यर्थी ने 10वीं पास की हो. चौकीदार/ वाटरमैन/ स्वीपर/ माली और लिफ्टमैन के लिए 8वीं उत्तीर्ण हो. इसके अलावा स्वीपर के लिए छठी कक्षा पास होना चाहिए।