सरायढेला थाने की महिला एएसआई से दुर्व्यवहार के आरोप में पुलिस ने मनईटांड़ निवासी भाजपा नेता दिलीप सिंह के पुत्र रवि और उसके दोस्त सूरज को हिरासत में ले लिया है।
बाद में इंस्पेक्टर निरंजन तिवारी सहित जिले के आला अधिकारियों को थाने से ही पैरवी के लिए फोन लगाना शुरू किया, महिला एएसआई पर जब दबाव बढ़ाया गया, तो वह बिफर पड़ीं और कहा कि दोनों ने दुर्व्यवहार किया है, अगर दोनों को थाने से छोड़ा गया, तो मेरा इस्तीफा भी ले लीजिए।
इसके बाद मामला गंभीर हो गया, महिला एएसआई न कुछ सुनने को तैयार हैं और न ही भाजपाई पीछे हटने को तैयार हुए, देर रात तक भाजपाई थाना परिसर में जमे रहे।
कल शाम सरायढेला थाने चौक पर एएसआई ममता कुमारी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया, पुलिस ने बताया कि भाजपा नेता दिलीप सिंह के पुत्र ने हेलमेट नहीं पहना था, जब बाइक के कागजात मांगे गए तो उन्होंने कागजात नहीं दिखाए।
पुलिस ने बाइक जब्त कर जुर्माने की पेशकश की तो बाइक सवार पुलिसकर्मियों से ही उलझ गए, खुद को भाजपा नेता का पुत्र बताते हुए महिला एएसआई से दुर्व्यवहार किया।
इसके बाद पुलिस ने युवकों को हिरासत में ले लिया और उनकी बाइक जब्त कर ली, इसके बाद नेता पुत्र ने अपने पिता को फोन कर मामले की जानकारी दी। आरोप है कि भाजपा नेता ने कई लोगों को फोन कर थाने बुलाया।`