चक्रवात ‘गाजा’ की दस्तक से तमिलनाडु में भारी तबाही

12 dead in west bengal due to Cyclone Apmhan
12 dead in west bengal due to Cyclone Apmhan
चक्रवाती तूफान ने तमिलनाडू के तटीवर्ती इलाके नागपट्टिनम और वेदान्नियम के पास से गुजरने के चलते  ग्यारह लोगों की आज मौत हो गई है, जबकि, तूफान के रास्ते में आनेवाले कई घर तबाह हो गए और पेड़ जड़ से उखड़ गए हैं।
एपी की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक जो मौत सामने आई है उसकी वजह दीवार गिरने और बिजली बताई जा रही है, एपी की रिपोर्ट्स के अनुसार, चक्रवाती तूफान के चलते दक्षिण भारत के तटवर्ती क्षेत्र को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है।
तमिलनाडु राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, निचले इलाकों से 76,290 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है, इन सभी को नागपट्टिनम, पुदुकोट्टई, रामनाथपुरम और तिरूवरूर सहित छह जिलों में स्थापित 300 से ज्यादा राहत शिविरों में रखा गया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि, गंभीर चक्रवातीय तूफान ‘गाजा’ आज सुबह नागपट्टिनम और वेदारण्यम के बीच तमिलनाडु और पुडुचेरी तट से गुजरा, इस दौरान हवा की गति 100-110 किलोमीटर प्रतिघंटा के बीच थी जो बढ़कर 120 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच गई।
मौसम विभाग का कहना है कि, चक्रवातीय तूफान के पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले छह घंटे में कमजोर पड़ने की संभावना है, इस दौरान नागपट्टिनम, तिरूवरूर और तंजावुर में भारी बारिश हुई। कई क्षेत्रों में पेड़ उखड़ गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.