कोलकाता. पश्चिम बंगाल के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष दिलीप घोष ने पार्टी कार्यकर्ताओं से जेल जाने की अपील की है। उन्होंने उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जो जेल नहीं जाता है, वह नेता नहीं बन सकता। उन्होंने कहा ऐसा कुछ कीजिए कि पुलिस आपको जेल ले जाए। अगर पुलिस जेल नहीं ले जाती है तो आप जबरदस्ती जेल जाइए। तभी लोग आपकी बात मानेंगे।
दिलीप घोष ने बुधवार को उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर में मंगल पांडे पार्क में आयोजित ‘चा चक्र’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान कहा कि आप कुछ ऐसा करो कि पुलिस पकड़ कर जेल ले जाए। यदि आप पुलिस द्वारा पकड़े जाते हैं, तो वह आपको (बैरकपुर सब डिवीजन कोर्ट में एक वकील की ओर दिखाते हुए) बाहर निकालेगा।
उन्होंने कहा कि इसलिए आप चिंता न करें, जो जेल नहीं जाता है तो वह नेता नहीं बनता है। यदि पुलिस पकड़कर नहीं ले जाते हैं, तो आपको स्वयं जेल जाना होगा। दिलीप घोष ने कहा मैं कैमरे के सामने यह बता रहा हूं। यदि वे गुंजाइश नहीं देते हैं या आपको जेल में नहीं ले जाते हैं, तो आपको जेल जाने के लिए खुद ही कुछ करना होगा। तभी लोग आपकी बात मानेंगे।
राजनीति में नरम लोगों के लिए कोई जगह नहीं है। भाजपा बंगाल प्रदेश अध्यक्ष घोष ने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर भी सवाल उठाया और सीएए तथा एनआरसी के खिलाफ आंदोलन के विरोध में मंगलवार को हुई मुर्शिदाबाद हिंसा में 2 लोगों की मौत पर सवाल उठाया।
उल्लेखनीय है कि दिलीप घोष अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं। दिलीप घोष ने पिछले दिनों कहा था कि दिल्ली के शाहीन बाग में कड़ाके की ठंड के बीच खुले आसमान के नीचे सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वालों में से कोई भी बीमार क्यों नहीं पड़ा या किसी की मौत क्यों नहीं हुई है।