शिवसेना का बीजेपी पर तंज- शरजील के रुप में BJP को बैठे-बिठाए मिल गया प्रचार का मुद्दा

मुंबई. जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के छात्र शरजील इमाम की राजद्रोह के मामले में गिरफ्तारी को लेकर शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नीयत पर सवाल उठाए हैं। साथ ही अप्रत्यक्ष तौर पर शिवसेना ने BJP पर इस मामले में राजनीति करने का आरोप लगाया है।

शिवसेना ने लिखा है कि हिंदुस्तान के टुकड़े करने की बात करने वाले शरजील इमाम को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। नागरिकता कानून के विरोध में शरजील नाम के सांप ने जो फुंफकार मारी थी उसके कारण देशभर के आंदोलनों की बदनामी हुई। नागरिकता कानून के विरोध में देशभर में प्रदर्शन और आंदोलन शुरू हैं। लेकिन इस पूरे आंदोलन के दौरान किसी ने भी देश विरोधी वक्तव्य नहीं दिया था। इन सब आंदोलनों पर ‘टांग’ ऊपर करने का काम शरजील इमाम ने दिया।

शिवसेना ने कहा शरजील के भाषण सिर्फ भड़काऊ ही नहीं, बल्कि देश विरोधी भी थे। ‘चिकन नेक’ मुस्लिमों का है। हम एक हो गए तो देश का पूर्वोत्तर को हिंदुस्तान से तोड़ सकते हैं। असम को हिंदुस्तान से काट सकते हैं। ऐसे वक्तव्य देकर शरजील ने देश के मुस्लिम समाज का सिर कलम कर दिया है। ‘चिकन नेक’ मतलब मुर्गी की गर्दन। पूर्वोत्तर के राज्यों को हिंदुस्तान से जोड़नेवाले 22 किलोमीटर के महामार्ग को ‘चिकन नेक’ कहा जाता है।

शिवसेना इस चिकन नेक को काटने के सपने देखनेवाले शरजील का हाथ उखाड़कर चिकन नेक महामार्ग पर टांगना चाहिए। शिवसेना ने कहा, ‘नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में मुसलमानों द्वारा देशभर में चक्का जाम करने की अभद्र भाषा भी इस युवक ने प्रयोग की। फिलहाल दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रचार शुरू है और शरजील के वक्तव्य के कारण BJP को प्रचार के लिए बैठे-बिठाए मुद्दा मिल गया है। शरजील का वक्तव्य अलगाववादी व देशद्रोही है।

दिल्ली में किसी की भी सरकार होती तो उसने शरजील को बेड़ियां पहना दी होतीं इसलिए शरजील को गिरफ्तार करके हाथी की गिरफ्तारी का भ्रम पालनेवाले भक्तगणों को इससे बाहर निकलना चाहिए। शिवसेना ने कहा देश में कानून का राज है इसलिए कानून अपना काम करता है। उल्टे शरजील पर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई होती, तो कानून पर सवाल खड़े किए जाते। शाहीनबाग सहित देशभर में जो आंदोलन शुरू हैं, उसमें से हर किसी ने शरजील के वक्तव्य का निषेध व्यक्त किया है और कहा है कि इस देशद्रोही को गिरफ्तार करो। इसलिए देश के गृहमंत्रालय को इस मामले में राजनीति न करते हुए इस कीड़े को खत्म करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.