पटना. देशद्रोह के आरोप में घिरे जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र शरजील इमाम को गिरफ्तार करने में दिल्ली पुलिस को काफी परेशान होना पड़ा। पुलिस ने शरजील के निकट लोगों से पूछताछ करते-करते पता चला कि उसकी एक महिला मित्र भी है। इसी महिला मित्र पर दबाव बनाने के बाद पुलिस को शरजील को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।
शरजील इमाम को 28 जनवरी को जहानाबाद के काको से गिरफ्तार किया गया। इससे पहले लगातार चार दिनों तक शरजील की तलाश में देश के अनेक हिस्सों में छापेमारी की गई थी। शरजील द्वारा सीएए और एनआरसी के विरोध में दिए गए भाषण का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उसे असम को भारत से अलग करने की बात करते हुए सुना जा सकता है्। इसके बाद उसके खिलाफ देशद्रोह समेत अनेक धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शरजील की गिरफ्तारी के दिन दिल्ली क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस ने सुबह 4 बजे शरजील के भाई को हिरासत में लिया था। भाई से पूछताछ के दौरान शरजील के दोस्त इमरान का पता चला। जब इमरान को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो शरजील की प्रेमिका के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने दबिश बनाई और शरजील की प्रेमिका पर दबाव बनाकर कहा कि वह शरजील को मलिक टोला में मिलने के लिए बुलाए।
जैसे ही शरजील अपने दोस्त के घर प्रेमिका से मिलने पहुंचा, वैसे ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस ऑपरेशन में स्थानीय पुलिस भी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम के साथ थी। शरजील इमाम को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नेतृत्व दिल्ली पुलिस के डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश देव कर रहे थे।