सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
शुक्रवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय और महाकुंभ मेला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सिनेट हॉल में महाकुंभ को लेकर एक बड़ा आयोजन किया गया।
“दिव्य कुंभ-भव्य कुंभ” नाम के इस आयोजन में कुंभ सेवा मित्र चयन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कला संकाय के डीन प्रोफेसर के.एस. मिश्रा ने की। कार्यक्रम में प्रयागराज के जिलाधिकारी श्री सुहास एलवाई मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित थे, विशेष अतिथि थे महाकुंभ के अतिरिक्त प्रभारी एसएसपी श्री ओपी सिंह थे।
इस दौरान महाविद्यालयों के एनएसएस के सारे कार्यक्रम अधिकारी एवं उनके वॉलिंटियर्स भी उपस्थित रहे, कार्यक्रम की शुरुआत में इलाहाबाद के डीएम सुहास एल वाई ने कहा कि, हम जब किसी देश में जाते हैं तो वहां पर सबसे पहले हम स्वच्छता, ट्रैफिक सेंस और युवाओं का व्यवहार देखते हैं।
उन्होंने स्वयं सीनेट हॉल में उपस्थित सभी गुरुजनों एवं एनएसएस वॉलिंटियर्स को संकल्प दिलवाया कि, 2019 का कुंभ इतिहास का सबसे अच्छा आयोजन होगा, मेला अधिकारी प्रयागराज ने युवाओं के बारे में बताया कि, कुंभ की शुरुआत 15 जनवरी से लेकर 4 मार्च तक लगभग 49 दिन का होगा।
उन्होंने बताया कि, विश्वविद्यालय के युवा प्रयागराज प्रशासन के साथ मिलकर काम करेंगे, विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर रामसेवक दुबे ने कहा कि, हमारे छात्रों को कुंभ में जहां भी कोई ड्यूटी दी जाएगी उसे वे पूरी तन्मयता के साथ करेंगे। विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी डॉ. सुनील कान्त मिश्र ने कहा कि, 130 साल के विश्वविद्यालय के इतिहास में विश्वविद्यालय इस बार कुंभ में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगा।
आज कुंभ के लिए विश्वविद्यालय से 2000 छात्रों का चयन किया गया, ये सारे छात्र कुंभ सेवा मित्र के नाम से जाने जाएंगे, अगले कुछ दिनों में कुंभ मेला प्रशासन के साथ मिलकर हम इन्हें प्रशिक्षण भी देंगे।