गूगल प्लेस्टोर से अगर आपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक , एक्सिस बैंक, सिटी बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक या फिर बैंक ऑफ बड़ौदा का एप डाउनलोड किया है तो सचेत रहने की जरूरत है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, प्लेस्टोर पर मौजूद इन बैंकों के फेक एप मौजूद हैं, इनके माध्यम से बैंक के हजारों ग्राहकों का डाटा चोरी हो चुका होगा और भविष्य में इनका दुरुपयोग होने की आशंका बनी हुई है।
सोफोज लैब्स की रिपोर्ट में गूगल प्लेस्टोर पर स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, सिटी समेत कई शीर्ष बैंकों के फर्जी एप मौजूद होने की बात कही गई है।
रिपोर्ट में कहा गया कि, इन फर्जी एंड्रायड एप में बैंक का असली लोगो लगा हुआ है जिससे कस्टमर असली और नकली एप के बीच अंतर नहीं कर पाते हैं, इन एप में मौजूद मालवेयर हजारों उपभोक्ताओं और क्रेडिट कार्ड यूजर्स की सूचनाएं चोरी कर चुके हैं।
रिपोर्ट में शामिल बैंकों से संपर्क किया गया तो उन्हें ऐसे किसी भी नकली एप की जानकारी नहीं है, सिटी इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि उनका बैंक रिपोर्ट में बताए गए एप से किसी भी प्रकार से प्रभावित नहीं हुआ है, बैंक ने सोफोज लैब से लिखित में कहा है कि रिपोर्ट से उसका नाम हटाया जाए।