एनपी न्यूज़ डेस्क |Navpravah.com
रेल यात्रियों को तमाम तरह की सुविधाएं मुहैया कराने वाले इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ने अब यात्रियों को सस्ते टिकट का ऑफर किया है।
आईआरसीटीसी की तरफ से दिए गए नए ऑफर में यात्री के टिकट के डेबिट कार्ड से टिकट बुक कराने पर जीरो ट्रांजेक्शन चार्ज लगेगा, आईआरसीटीसी ने ट्विट के माध्यम से यह जानकारी सबको दी।
आईआरसीटीसी की तरफ से यह भी बताया गया कि अगर आप ऑनलाइन टिकट का भुगतान अन्य माध्यम से जैसे नेट बैंकिंग, ई-वॉलेट और कैश कार्ड के जरिए करते हैं तो इस पर ट्रांजेक्शन शुल्क लगेगा।
फिलहाल नेट बैंकिंग से टिकट बुकिंग कराने पर प्रत्येक ट्रांजेक्शन पर 10 रुपये और टैक्स वसूला जाता है, इसी तरह पेमेंट गेटवे और क्रेडिट कार्ड से टिकट का भुगतान करने पर 1.8 प्रतिशत का ट्रांजेक्शन चार्ज और टैक्स वसूला जाता है।
आईआरसीटीसी की तरफ से की गई इस घोषणा से पहले पीएनबी, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर ट्रांजेक्शन चार्ज लिया जाता है, लेकिन अब नई व्यवस्था के तहत टिकट का भुगतान करने पर ट्रांजेक्शन चार्ज जीरो रहेगा। , आंध्रा बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर ट्रांजेक्शन चार्ज लिया जाता है, लेकिन अब