एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
दिल्ली एनसीआर में आज मौसम ने अचानक करवट बदली और महज थोड़े से समय के अंतराल में अंधेरा छा गया, तेज हवाओं के साथ बारिश भी होने लगी।
हवा तेज चलने के कारण अभी जान-माल की खबर नहीं मिली है लेकिन आंधी से कई पेड़ गिर गए हैं। हालांकि मौसम विभाग ने ट्वीट कर इस मौसम के बदलने की भविष्यवाणी की थी।
दिल्ली और आसपास के इलाकों में पहले तेज आंधी आई फिर अचानक मौसम पूरी तरह से बदल गया, बारिश ने गर्मी से थोड़ी राहत जरूर दी है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, इंदिरापुरम, गाजियाबाद, जट्टारी, हापुड़, नारनौल, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद व आसपास के क्षेत्रो में बारिश हुई है।
मौसम विभाग ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी-
मौसम विभाग ने पहले ही इस बात की आशंका जाहिर की थी कि दिल्ली-एनसीआर में 9-10 जून को आंधी-बारिश से तापमान में मामूली राहत मिल सकती है।
वहीं दूसरी ओर मानसून मुंबई पहुंच चुका है, मुंबई के हिंदमाता इलाके में बारिश के चलते जलभराव की स्थिथि लगातार बनी हुई है, निचला इलाका होने की वजह से यहां अक्सर पानी भर जाता है।