दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में कल शाम भीषण आग लग गयी थी। यह एक अवैध पटाखा फैक्ट्री थी, जहाँ आग लगने से काम करने वाले 17 लोगों की मौत हो गई। जिसमें 9 महिलाओं के साथ-साथ 1 नाबालिग लड़की और 7 पुरुषों की मौत हो गई है। दिल्ली सरकार ने इस घटनाक्रम के जांच के आदेश दिये हैं।
पुलिस ने इस मामले में फैक्ट्री मालिक मनोज जैन को गिरफ्तार कर लिया है। मनोज जैन से जब पूछताछ की गयी, तो उसने बताया कि यह फैक्ट्री एक जनवरी से किराए पर ली गयी थी और वह बड़े पैमाने पर होली और स्टेज शो के लिए पटाखों की पैकिंग करवा रहा था। पुलिस के अनुसार, मनोज ने प्लास्टिक के दाना बनाने की फैक्ट्री के नाम पर लाइसेंस लिया था, लेकिन वो बाहर से पटाखे मंगाकर यहां उनकी पैकिंग करवाता था। फैक्ट्री में हादसे के वक्त काफी ज्यादा पटाखे मौजूद थे, इसलिए आग भीषण थी।
बताया जा रहा है कि इसमें से अधिकतर लोग यूपी के सीतापुर के रहने वाले हैं। दिल्ली सरकार ने मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये और घायल हुए लोगों के परिवारों को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान कर दिया है। इस हादसे पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुख जताते हुए ट्वीट किया कि वह बचाव अभियानों पर ‘करीबी नजर’ रखे हुए हैं और उन्हें कई लोगों के मारे जाने के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ है।
दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन ने ट्वीट कर कहा कि बवाना में एक निजी फैक्ट्री में आग की गंभीर घटना के बारे में पता चला, कई लोगों की मौत हुई है, स्थिति पर नजर रख रहा हूं, जांच के आदेश दिए गए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के हवाले से ट्वीट कर कहा, “बवाना में एक फैक्ट्री में आग लगने से काफी दुखी हूं, मेरी संवेदनाएं उन लोगों के परिवारों के प्रति है, जिनकी जानें चली गईं, मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”