एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन मिश्रा की अगुवाई में सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने चीफ जस्टिस से विवादों पर जस्टिस चेलमेश्वर से आज उनके आवास पर मुलाकात की।
एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने कल कोलकाता पहुंचे न्यायमूर्ति गोगोई से पूछा गया था कि संकट सुलझाने के लिए आगे का क्या रास्ता है, इस पर उन्होंने कहा कि कोई संकट नहीं है।
वहीं कोच्चि स्थित पैतृक आवास पर मीडिया से बात करते हुए न्यायमूर्ति जोसेफ ने कहा कि उन्होंने न्याय और न्यायपालिका के हित में काम किया, उन्होंने कहा, एक मुद्दे की ओर ध्यान गया है, ध्यान में आने पर निश्चित तौर पर यह मुद्दा सुलझ जाएगा।
दूसरी ओर अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने फिर उम्मीद जताई कि सुप्रीम कोर्ट के जज को लेकर शुरू हुआ विवाद जल्द ही सुलझ जाएगा, और शुक्रवार को केके वेणुगोपाल ने कहा था कि प्रेस कॉन्फ्रेंस से बचा जा सकता था।
वहीं सुप्रीम कोर्ट में जज बीएच लोया की मौत के मामले पर सुनवाई टल गई है, क्योंकि सुनवाई करने वाली पीठ यानी जस्टिस अरुण मिश्र और एम शंतरनागौडर की बेंच सोमवार को उपलब्ध नहीं है।