एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
पिछला साल महिलाओं के लिए खास रहा है, क्योंकि पूरी दुनिया में महिलाओं को समानता का अधिकार, उनके हक और उनकी स्थिति में सुधार लाने की दिशा में कई अहम फैसले किए गए हैं। इस मामले में सऊदी अरब ने भी महिलाओं को कई नए अधिकार देकर अच्छी पहल की है। सऊदी अरब में शुक्रवार को पहली बार महिलाओं ने स्टेडियम में बैठकर फुटबॉल मैच देखा।
सऊदी अरब के लिए यह एक ऐतिहासिक समय था। यहां महिलाओं पर कई किस्म की पाबंदियां रही हैं, जिनमें से कुछ को हाल के दिनों में हटाया गया है। इस महीने कुल तीन स्टेडियम में जाकर सऊदी महिलाएं मैच देख सकेंगी। सऊदी अरब में एक और परिवर्तन हुआ। शुक्रवार को जेद्दाह में ही पूरी तरह महिला ग्राहकों के लिए समर्पित देश का पहला कार शोरूम खोला गया और इसी साल जून महीने से महिलाओं को पहली बार कार चलाने की इजाजत भी मिल जाएगी।
जेद्दाह की रहने वाली फुटबॉल फैन लामया ख़ालिद नासिर ने समाचार एजेंसी को बताया कि उन्हें इस पर गर्व है और वह मैच को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा साफ है कि हम बेहतर भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं।