देशभर में वैलेंटाइन डे का विरोध हिन्दुत्वादी संगठनों द्वारा किया जा रहा है। बजरंग दल ने वैलेंटाइन डे की तुलना लव जिहाद से की है। बजरंग दल ने अहमदाबाद शहर में जगह-जगह वैलेंटाइन डे के विरोध में पोस्टर लगाए हैं। इन पोस्टरों में एक हिन्दू युवती को लव जिहाद का शिकार बताया गया है और “से नो टू वैलेंटाइन डे” लिखा है।
बता दें कि तमिलनाडु में शक्ति सेना के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर 14 फरवरी को मनाए जाने वाले वैलेंटाइन डे का विरोध कर रहे हैं। वहीं उत्तरप्रदेश के मुज़्ज़फर नगर में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने कुछ दिन पहले वैलेंटाइन डे को लेकर धमकाया था। वहीं शिवसेना ने अब इस धमकी को लेकर सफाई दी है। शिवसेना के हर्षल प्रधान ने कहा कि ललित मोहन शर्मा जो अपने आप को यूपी शिवसेना का डिप्टी हेड बताता है, उसे पार्टी ने दो साल पहले ही निष्काषित कर दिया था। ललित शर्मा के बयान से शिवसेना ने पल्ला झाड़ा है और कहा कि यह शिवसेना का आधिकारिक स्टेण्ड नहीं था।
लखनऊ विश्वविद्यालय ने वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन रोकने के लिए बुधवार को परिसर में अपने छात्रों को न आने के लिए एक एडवाइजरी जारी की है और एडवाइजरी का पालन न करने वाले छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है। हाल के वर्षों में यह उल्लेख किया गया है कि कुछ यूथ पश्चिमी संस्कृति से प्रभावित होकर वैलेंटाइन डे मनाते हैं। 14 तारीख को यूनिवर्सिटी कैंपस पूरे तरीके से बंद रहेगा। यूनिवर्सिटी बंद रहने का कारण महाशिवरात्रि त्योहार बताया गया है।
हमारे देश में ही नहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी वैलेंटाइन डे का विरोध हो रहा है। पाकिस्तान के नियामकों ने देश के मीडिया आउटलेट्स को याद दिलाया है कि वे वेलेंटाइन डे को कवर करने से प्रतिबंधित हैं। एक नोटिफिकेशन में प्रकाशकों और प्रसारकों को पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विनियामक प्राधिकरण लिखते हैं कि वैलेंटाइन डे का कुछ भी प्रसार-प्रचार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और न ही प्रिंट मीडिया पर दिखाया जाएगा।