सेना के शहादत पर दिए गए एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने निशाना साधा है। निर्मल सिंह ने ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि ओवैसी जैसे लोग अपने बयान से पाकिस्तानी, अलगाववादियों और आतंकवादियों को मदद कर रहे हैं।
निर्मल सिंह ने आगे कहा कि ओवैसी हमेशा अपने बयानों से समाज का ध्रुवीकरण करते हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ओवैसी जैसे लोग लोकतंत्र की महानता का फायदा उठा रहे हैं। ऐसे बयानों से ओवैसी जैसे लोग समाज को कमजोर कर रहे हैं। वहीं आज ओवैसी ने आर्मी कैम्प हमले के ऑपरेशन में शहीद हुए सैनिकों पर कहा था कि शहीद हुए 7 में से 5 सैनिक कश्मीरी मुस्लमान थे।
ओवैसी ने आगे कहा कि अब इसपर क्यों कुछ नहीं बोला जा रहा है। इस शहादत के बाद उनलोगों को सबक हासिल करना चाहिए, जो मुसलमानों के वफादारी पर शक करते हैं। आज भी कुछ लोग उनको पाकिस्तानी कहते हैं। हम तो देश के लिए जान दे रहे हैं। ओवैसी ने कहा कि भाजपा और पीडीपी वाले बैठकर मलाई खा रहें हैं। आखिर कब तक ड्रामा करते रहेंगे यह लोग, यह इन लोगों की नाकामी है। अब यह सोचने वाली बात है कि अब इन सबकी जिम्मेदारी कौन लेगा।