सौम्या केसरवानी | Navpravah.Com
अयोध्या में राममंदिर मुद्दा एक बार फिर से गर्मा रहा है, हर दिन कोई न कोई नेता इस मुद्दे को हवा देने की कोशिश कर रहा है, अब इस मुद्दे में आजम खान ने बयान दिया है।
आजम खान ने अयोध्या में मंदिर-मस्जिद मुद्दे पर विवादित बयान दिया है, आजम खान ने कहा, जिन लोगों ने 1992 में बहादुरी दिखाई तो ऐसे लोगों ने बाबर के समय भी यही बहादुरी क्यों नहीं दिखाई थी।
रामपुर में आजम खान ने इस मुद्दे के सहारे पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, मोदी जी की फौज के लोगों को जो ट्रेनिंग दी गई है, उस पर अमल शुरू कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि, मैं पूछना चाहता हूं कि इन लोगों ने जो बहादुरी 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में दिखाई थी, वही मर्दानगी उस समय दिखाई होती, जिस समय बाबर मस्जिद बनवा रहा था तो मस्जिद बनती ही नहीं।
आजम खान ने कहा, अयोध्या में क्या बना देना चाहिए उसका सवाल ही नहीं है, मैं पूछता हूं कि ये बहादुरी कहां थी, सिर्फ एक बात बता दें कि उस समय कहां गए थे सारे राजा महाराजा आजम खान ने अपनी बात को शायराना अंदाज देते हुए कहा, बात उठेगी तो दूर तलक जाएगी।
पिछले दिनों राज्यसभा सदस्य अमर सिंह की शिकायत पर पुलिस ने आजम खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी, अमर ने आजम पर आरोप लगाया है कि सपा नेता ने कथित तौर पर उनकी बेटियों पर तेजाब फेंकने की धमकी दी थी।