एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
गणतंत्र दिवस के मौके पर आसियान देश के 10 राष्ट्रअध्यक्ष भारत पहुंचे हैं। यह भारत के इतिहास में पहली बार है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर एक साथ 10 देश के राष्ट्रअध्यक्ष मेहमान के तौरपर भारत आएं हो। 26 जनवरी के मौके पर यह सभी राष्टाध्यक्ष राजघाट पर भारत की ताकत देखेंगे। आज इन सभी 10 देशों के राष्ट्राध्यक्ष ने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की। इसके बाद यह सभी राष्ट्रअध्यक्ष तय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इन नेताओं के साथ म्यांमार की प्रधानमंत्री आंग सान सू की भी कार्यक्रम में हिस्सा लेनी वाली हैं।
बता दें कि आसियान नेता भारत के साथ रिश्तों के बारे में बहुत उत्साहित हैं। इन नेताओं के साथ भारत की समुद्री और भूमि के संपर्क पर चर्चा हुई। भारत समेत सभी आसियान देशों ने आतंकवाद के खिलाफ होकर लड़ने की सहमति बनाई है। अधिकांश आसियान नेताओं ने पीएम मोदी द्वारा दावोस में दिए गए भाषण की खूब प्रशंसा की है।
10 आसियान देशों में राष्ट्राध्यक्ष सियन लंग-प्रधानमंत्री सिंगापुर, प्रायुत चान-ओचा-प्रधानमंत्री थाईलैंड,आंग सान सू की-स्टेट काउंसिलर म्यांमार,सुल्तान बोलकिया-ब्रुनेई,हुन सेन- कंबोडिया,जोको विडोडो-प्रधानमंत्री इंडोनेशिया, मोहम्मद नजीब बिन तुन अब्दुल रजाक-मलेशिया,गुयेन शुआन फुक-प्रधानमंत्री वियतनाम और रोड्रिगो दुतेर्ते-राष्ट्रपति फिलिपिंस शामिल हैं।