संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत इतने विवादों के बाद आखिरकार गुरुवार को रिलीज़ हो गई। विवादों के बावजूद लोग इस फिल्म को देखने से पीछे नहीं हट रहे। कड़ी सुरक्षा के बाद भी थिएटर में एक ऐसे शख्स ने एन्ट्री ले ली, जिसने पद्मावत फिल्म को थिएटर से फेसबुक लाइव कर दिया। यह फिल्म EARLIER SOON नाम के फेसबुक अकाउंट से लाइव की गई।
लोग थिएटर में बैठकर सोशल मीडिया पर पद्मावत फिल्म देखने के साथ इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी कर रहे हैं। इस फिल्म को फेसबुक लाइव के जरिए कई हजार लोगों ने एकसाथ देखा। कुल 18 हजार लोगों ने इस फिल्म को एकसाथ लाइव के जरिए देखा। बता दें कि फिल्म की पायरेसी करना और थियेटर के अंदर से इस तरह फिल्म की लाइव स्ट्रीमिंग करना गैरकानूनी है। ऐसा करना आपको जेल की सलाखों के पीछे डाल सकता है, लेकिन कानून को ताक पर रखकर लोग ऐसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
रिलीज के बाद से करणी सेना का विरोध भी कई राज्यों में सर चढ़कर बोल रहा है, क्योंकि आज करणी सेना ने जनता कर्फ्यू का ऐलान किया है। ऐसे में एक सवाल और खड़ा हो गया है कि इस विरोध की चिंगारी को भड़काने वाले करणी सेना के मुखिया लोकेंद्र कालवी आखिर बुधवार शाम की प्रेस कॉन्फेंस के बाद कहां नदारत हैं।