राजेश सोनी | Navpravah.com
कश्मीर के शोपियां में 27 जनवरी को सेना के फायरिंग में 2 पत्थरबाजों की मौत हो गई थी। जिसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा सेना पर एफआईआर दर्ज की गई थी। अब सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुलिस के एफआईआर का जवाब क्रॉस एफआईआर से दिया है।
बता दें कि सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, सेना के इस एफआईआर में हमलावर लोगों का नाम नहीं हैं, जिन्होंने सेना पर जानलेवा हमला किया था। यह एफआईआर पुलिस द्वारा जांच करने के लिए है और संदिग्ध लोगों की पहचान करने के लिए है। जिन्होंने गुजर रहे सेना के काफिले पर हमला किया था।
गौरतलब है कि इस फायरिंग के बाद कश्मीर में माहौल खराब है। सेना के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने लोगों को सेना के खिलाफ केस दर्ज करने को लेकर आश्वत किया था। वहीं सेना के प्रवक्ता ने भी साफ किया था कि भीड़ द्वारा सेना पर जान लेवा हमला किया गया था और सेना ने अपनी आत्मरक्षा के लिए भीड़ पर फायरिंग की थी।