अन्ना हजारे की अचानक तबियत बिगड़ी, पुणे के वेदांता हॉस्पिटल में भर्ती

नई दिल्ली। Social Activist Anna Hazare की मंगलवार को Maharashtra के पुणे जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। अन्ना हजारे के एक करीबी ने यह जानकारी दी। करीबी ने बताया कि अन्ना को सर्दी, खांसी और कमजोरी की शिकायत हुई है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के अनुसार, ‘चिंता की कोई बात नहीं’ है। डॉक्टर ने 82 वर्षीय समाजसेवी को पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है।

अन्ना को कई दिन से सर्दी और खांसी की शिकायत की थी। जिसके बाद उन्हें जांच के लिए अहमदनगर जिले में उनके पैतृक गांव रालेगण सिद्धि से पुणे के शिरूर तालुका में Vedanta Hospital लाया गया। अन्ना के करीबी ने बताया कि चिकित्सकों की एक टीम ने उनकी जांच की और बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया गया।

उन्होंने कहा, ‘सर्दी के चलते उन्हें सीने में इन्फेक्शन हुआ है। जिसकी वजह से उन्हें खांसी और कमजोरी हो गई है। हालांकि डॉक्टर ने कहा कि अन्ना हजारे का स्वास्थ्य स्थिर हैं और चिंता की कोई बात नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.