राजेश सोनी | Navpravah.com
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने वायु सेना के ग्रुप कैप्टन अरुण मारवाह को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। अरुण पर आरोप है कि यह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करता था और उनको खुफिया दस्तावेज मुहैया कराने में मदद करता था। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, आईएसआई ने मारवाह को हनी ट्रैप के जरिये अपने जाल में फंसाया था।
बता दें कि हनी ट्रैप के जाल में फंसने के बाद दोनों में खूब चैटिंग होने लगी। दोनों एक दूसरे को अश्लील मैसेज भेजने लगे। एक दिन आईएसआई अजेंट ने अरुण से खुफिया दस्तेवज की मांग की और अरुण पर आरोप है कि उसने कुछ खुफिया दस्तावेज आईएसआई को मुहैया करा दिए। जैसे एयरफोर्स के वरिष्ठ अधिकारियों को दस्तावेज लीक होने की खबर मिली उन्होंने आंतरिक जाँच बैठा दी। आंतरिक जांच में उन्होंने खुफिया दस्तावेज लीक करने के लिए जिम्मेदार ग्रुप कैप्टन अरुण को पाया।
वरिष्ठ अधिकारी ने ग्रुप कैप्टन अरुण की शिकायत दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक से की और दिल्ली पुलिस आयुक्त ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस मामले की जांच स्पेशल सेल को सौंप दी। स्पेशल सेल ने बुधवार को अरुण पर मुकदमा दर्ज कर उससे गिरफ्तार कर लिया।
साथ ही दोपहर बाद अरुण को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश कर उन्हें पांच दिन के रिमांड पर ले लिया है। स्पेशल सेल ने आरोपी का मोबाईल जब्त कर लिया है। स्पेशल सेल अब अरुण द्वारा आईएसआई को कौन से खुफिया दस्तावेज मुहैया कराए गए हैं, इसके बारे में जानकारी जुटा रही है।