एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
आज दिल्ली में भाजपा पार्लियामेंटरी बोर्ड की अहम बैठक हुई है। इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहें। इनके अलावा इस बैठक में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और मंत्री मौजूद रहे।
इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव और 2019 आम चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा हुई। वहीं इस बैठक के बाद अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने राहुल गांधी के राजनीति करने के तरीके को अलोकतांत्रिक करार दिया है। पार्लियामेंटरी अफेयर्स मंत्री अनंत हेगड़े ने पीएम मोदी के भाषण के दौरान विपक्ष के हंगामे को गलत बताया है।
गौरतलब है कि पीएम मोदी जब बुधवार को देश के दोनों सदनों को संबोधित कर रहे थें, तब विपक्ष लगातार नारेबाजी कर रहा था। पीएम ने अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था।