पाकिस्तान पर अमेरिका की टेढ़ी नज़र

america commented on pakistan

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कल अमेरिका की पहली राष्ट्रीय रणनीति की घोषणा की। ट्रंप ने इस रणनीति का ऐलान करते हुए कहा कि अमेरिका भारतीय-प्रशांत क्षेत्र में भारत के एक बड़े नेतृत्व का समर्थन करेगा। ट्रंप ने इसके साथ ही पाकिस्तान को आतंकियों पर सख्त होने की हिदायत दी है।

ट्रंप ने कहा, हम भारत के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करना चाहते हैं और हम हिंद महासागर की सुरक्षा और पूरे क्षेत्र के लिए में उसके रोल का समर्थन करेंगे। ट्रंप ने पाकिस्तान को भी आतंकियों पर सख्त होने की नसीहत दी है। ट्रंप ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए और प्रभावी कदम उठाने पर मजबूर कर देंगे।

पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नसीर खान जंजुआ ने एक कार्यक्रम में अमेरिका की आलोचना करते हुए कहा कि वह सीपीईसी के खिलाफ साजिश रच रहा है। पाक को जो आतंकवाद झेलना पड़ रहा है, उसकी वजह अमेरिका है, क्योंकि उसने अमेरिका का साथ दिया था।

जंजुआ ने इस्लामाबाद में आयोजित एक सेमिनार में यह बातें कहीं। उन्होंने आगे कहा, “अमेरिका अब भारत की भाषा बोल रहा है। अफगानिस्तान में तालिबान ताकतवर हुआ, तो अमेरिका ने उसका ठीकरा पाक के सिर फोड़ दिया, जबकि यह महाशक्ति की अपनी नाकामी रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.