अमेरिका-ईरान में तनाव के बीच हुआ विमान हादसा, 170 यात्री थे सवार, सभी की मौत

वर्ल्ड डेस्क. अमेरिका और ईरान में बनें युद्ध के हालात के बीच एक बड़ा हादसे की खबर है। ईरान की राजधानी तेहरान के पास बड़ा विमान हादसा हो गया है। बताया जा रहा है इस विमान में 170 यात्री सवार थे। हादसे में सभी यात्री मारे गए हैं। दरअसल, Boeing 737 जेट एक तकनीकी समस्या के कारण उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

जानकारी के मुताबिक, ईरान स्थित खामेनेई हवाई अड्डे के पास यात्रियों से भरा विमान क्रैश हो गया है। कहा जा रहा है कि ये विमान यूक्रेन का था। विमान में क्रू मेंबर सहित करीब 170 यात्री सवार थे।

हालांकि, इससे पहले कहा गया था कि विमान में 180 यात्री सवार थे। नागरिक उड्डयन प्रवक्ता रजा जाफरजादेह ने कहा कि तेहरान के दक्षिण-पश्चिम बाहरी इलाके में दुर्घटना स्थल पर एक जांच दल मौजूद है। राष्ट्रीय विमानन विभाग की एक जांच टीम को घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत ही स्थान पर भेज दिया गया था। हालांकि, एयरलाइन की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं दिया है।

पहले भी हुए कई विमान हादसे

Boeing 737-800 एक बहुत ही सामान्य सिंगल-आइल, ट्विन-इंजन जेटलाइनर है जो मध्यम से कम दूरी की उड़ानों के लिए उपयोग किया जाता है। दुनियाभर में एयरलाइंस द्वारा इस तरह के हजारों विमानों का उपयोग किया जाता है। 1990 के दशक के उत्तरार्ध में पेश किया गया, यह बोइंग 737 मैक्स की तुलना में एक पुराना मॉडल है। जिसे दो घातक दुर्घटनाओं के बाद लगभग 10 महीनों तक के लिए अंडरग्राउंड रखा गया था। पिछले कई सालों में 737-800 विमान घातक दुर्घटनाओं में शामिल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.