जॉब: SSC देने जा रहा है 1 लाख युवाओं को रोजगार, चल रही है नियुक्ति की तैयारी

जॉब डेस्क. साल 2020 बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ा सौगात लेकर आया है। SSC की ओर से 1 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। बताया जा रहा है SSC 6 महीने के अंदर 9 भर्ती परीक्षाओं का अंतिम रिजल्ट घोषित करेगा। इसमें कई परीक्षाएं वर्ष 2017 व 2018 की हैं। सबका अंतिम रिजल्ट जून माह या उससे पहले घोषित करके चयनितों को नियुक्ति देने की जोर-शोर से तैयारी चल रही है।

इन परिक्षाओं को मिलाकर कुल 1,04,473 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन करने की तैयारी है। चयनितों को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्ति दी जाएगी। इसके अलावा 2019 व 2020 की भर्ती परीक्षाओं को तेजी से निस्तारित करने की दिशा में काम शुरू किया जाएगा। इससे परीक्षाओं में आवेदन करने वाले युवाओं को नौकरी पाने के लिए ज्यादा प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी।

SSC मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने कहा कि वर्ष 2017, 2018 व 2019 में निकाली गई अलग-अलग भर्ती परीक्षाओं का अंतिम रिजल्ट जून माह से पहले घोषित किया जाएगा। रिजल्ट घोषित होते ही चयनितों को अविलंब नियुक्ति दी जाएगी। इसके मद्देनजर तेजी से काम किया जा रहा है।

कहां होनी है कितनी भर्ती

सीजीएल 2017 में 8120 पद
सीएचएसएल 2017 में 5869 पद
कांस्टेबल (जीडी) 2018 में 60210 पद
एसआइ (सीपीओ) 2019 में 2745 पद
सीजीएल 2018 में 12929 पद
सीएचएसएल 2018 में छह हजार पद
जेई 2018 में 1600 पद
एमटीएस 2019 में 7100 पद
स्टेनोग्राफर 2018 में 1500 पद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.