अयोध्या में घुसे 8 संदिग्ध गिरफ्तार, पूछताछ जारी

अयोध्या
एनपी न्यूज़ डेस्क । Navpravah.com
अयोध्या स्थित अधिग्रहित परिसर के पास संदिग्ध हालत में मिले आठ युवकों को पुलिस ने कल रात पकड़ा है। ये सभी युवक राजस्थान के रहने वाले हैं और एक समुदाय विशेष के हैं।
शुक्रवार देर रात पकड़े गए सभी युवक सरयू पुल से होते हुए राम जन्मभूमि/बाबरी मस्जिद के अधिग्रहित परिसर पहुंचे। युवकों को रात में लगभग तीन बजे अयोध्या के क्रॉसिंग नंबर चार पर देख करके रोका गया। सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक (नगर) अनिल सिंह सिसोदिया ने कहा कि पकड़े गए युवक राजस्थान के नागौर जिले के हैं, उनके पास से आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस मिले हैं। उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए युवकों के अनुसार सभी धार्मिक यात्रा पर निकले हैं।
उन्होंने आगे बताया कि ये सब बहराइच से अयोध्या आये हैं, यहां से सभी अंबेडकरनगर के दरगाह किछौछा शरीफ जाने की बात बता रहे हैं। युवकों के नाम मोहम्मद रजा, इरफान, मोहम्मद मदनी, हुसैन मोहम्मद शकील, शाकिर, मोहम्मद सईद और अब्दुल वाहिद है। सिसोदिया ने बताया कि युवकों से पूछताछ जारी है, युवकों का अयोध्या पहुंचने का वास्तविक मकसद पता किया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि कहीं इन लोगों का मकसद आतंकी हमला करने का तो नहीं था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.