न्यूज़ डेस्क | navpravah.com
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल (NDRF) मुख्यायलय में तनाव का माहौल बन गया, जब पता चला कि प्रबंधन बल के लगभग पचास जवान कोरोना वाइरस से संक्रमित हैं। ओडिशा के कटक में तैनात इन जवानों को ओडिशा से पश्चिम बंगाल अम्फान तूफान के दौरान वहाँ राहत एवं बचाव कार्य के लिए भेजा गया था।
गत माह चक्रवाती तूफान अम्फान की वजह से ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी त्रासदी देखी गई। तूफान में राहत और बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल को ओडिशा से पश्चिम बंगाल भेजा गया था, ताकि राहत कार्य यथाशीघ्र संपन्न कर लिया जाए। इसलिए जवानों को कटक से पश्चिम बंगाल भेजा गया। राहत कार्य से लौटने के बाद कुछ जवानों की तबियत खराब होने की सूचना मिली।
In view of inquiries it is informed that on testing of #NDRF personnel in Odisha after return from #CycloneAmphan duties 50 were found positive of nearly 190 personnel tested for COVID19. So far all these personnel are asymptomatic & under observation. @NDRFHQ @ndmaindia pic.twitter.com/KoAZ1Oi6pr
— ѕαtчα prαdhαnसत्य नारायण प्रधान ସତ୍ଯପ୍ରଧାନ-DG NDRF (@satyaprad1) June 8, 2020
पश्चिम बंगाल से लौटे इन जवानों की तबियत की जानकारी मिली, तब इनकी जांच कराई गई, तब पता चला कि लगभग पचास जवान कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इसकी जानकारी मिलने के बाद विभाग में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया, जिसके बाद लगभग १९० जवानों की जांच कराई गई।