एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर लगातार हो रहे सीजफायर तोड़ने पर भारतीय सेना ने मंगलवार को मुहतोड़ जवाब दिया। भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई में पाकिस्तान की एक चौकी तबाह हो गई। सूत्रों के मुताबिक, इस कार्रवाई में 5 पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए हैं और जबकि 3 बंकर्स को भी तबाह किया है। दोनों ही ओर से भारी गोलाबारी हुई।
आपको बता दें कि राजौरी और पुंछ इलाके में पिछले करीब 24 घंटे से लगातार गोलीबारी जारी थी। इस बीच भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया, सेना के एक अधिकारी ने बताया था। ‘पाकिस्तानी सेना ने सोमवार(23 अप्रैल) को शाम साढ़े पांच बजे छोटे और स्वचालित हथियारों से एलओसी के पास कृष्णाघाटी सेक्टर में गोलाबारी की और मोर्टार गोले दागे। पाकिस्तानी सेना का मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय सेना ने 5 जवानों को ढेर किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो देवा गांव के आस-पास पाक सैनिक मारे गए हैं। इसके अलावा पाकिस्तान की कई पोस्ट भी तबाह की गई हैं।
हाल ही में भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर में सीमा क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की परेशानी कम करने के लिए 14,460 बंकरों के निर्माण की मंजूरी दी है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के लिए दो नए बॉर्डर बटालियन बनाने पर भी सरकार ने मंजूरी दे दी है।
इन 14,460 बंकरों का निर्माण सांबा, जम्मू, कठुआ, पुंछ और राजौरी में किया जाएगा। इससे पहले 2016-17 के दौरान 3 करोड़ रुपये की लागत से 60 बंकरों के निर्माण के लिए पायलट परियोजना को मंजूरी दी गई थी। जो अब पूरी हो चुकी है।