एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
कनाडा:टोरंटो शहर में एक ट्रक ने कई राहगीरों को कुचल दिया। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है और 15 अन्य घायल हो गए हैं। एसोसिएटेड प्रेस की खबर के अनुसार पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
टोरंटो के पुलिस ने बताया कि अधिकारियों को स्थानीय समयानुसार दोपहर एक बजकर 27 मिनट पर घटनास्थल पर बुलाया गया। उन्होंने हालांकि इस बात का विवरण नहीं दिया कि इस घटना को जानबूझकर अंजाम दिया गया है या नहीं। फिलहाल, ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है।
टोरंटो के डिप्टी पुलिस प्रमुख पीटर युएन ने चश्मदीदों से जांच में सहयोग की अपील की है और कहा है कि जांच लंबी चल सकती है। उन्होंने कहा कि पीड़ितों और गवाहों के परिजनों के लिए अलग से हॉटलाइन सेवा की व्यवस्था की गई है।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पत्रकारों से कहा है। इस घटना पर अफसोस जाहिर किया है। सरकार घटना में प्रभावित लोगों के साथ है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।