एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार एच-1बी वीजा होल्डर के लिए नियम कड़े करने में जुट हुएे हैं, इसी दिशा में उन्होंने अब एक और कड़ा कदम उठाने की तैयारी कर ली है।
ट्रंप सरकार एच1-बी वीजा होल्डर के स्पाउस (जीवनसाथी) के लिए अमेरिका में कानूनी तौर पर काम करने पर रोक लगाने की तैयारी कर रही है। इस फैसले का सबसे ज्यादा असर भारतीयों पर पड़ेगा।
अमेरिका की संघीय एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने लॉ मेकर्स को इसकी जानकारी दी है। इस नए नियम का असर 70 हजार से ज्यादा एच-4 वीजा होल्डर पर पड़ सकता है।
एच-4 वीजा, एच-1बी वीजा होल्डर्स के जीवनसाथी को जारी किया जाता है। इन वीजा को लेने वाले उन लोगों के स्पाउस होते हैं। जो एच-1बी वीजा के बूते यहां काम करने के लिए पहुंचते हैं।
इनमें भारतीय सबसे ज्यादा संख्या में शामिल हैं। ट्रंप प्रशासन इस प्रावधान को खत्म करने की योजना बना रहा है।यूएएस सिटीजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेस के डायरेक्टर फ्रांसिस सिस्ना की मानें तो इन गर्मियों के आखिर तक इस संबंध में औपचारिक आदेश जारी किया जा सकता है।