एनपी डेस्क न्यूज़ | Navpravah.com
हिमालय की वादियों में ट्रैकिंग के लिए निकले ट्रैकर्स का एक ग्रुप लापता है, ट्रैकर्स के इस ग्रुप में 23 लोग हैं, जिनमें 12 ट्रैकर्स, एक गाइड और 10 पोर्टर्स हैं, लापता ट्रैकर्स की तलाश में ITBP की एक टीम को सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया है।
72 घंटे से चल रहे इस सर्च ऑपरेशन में अभी तक एक शख्स को खोजने में सफलता मिली है, लेकिन यह शख्स मृत अवस्था में पाया गया है, ITBP को अभी पूरी घटना और बाकी ट्रैकर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। ITBP के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार ट्रैकर्स की तलाश के लिए 60 सदस्यीय दल को मौके पर रवाना किया गया है, ITBP का दल लगातार इन ट्रैकर्स की लोकेशन ट्रेस करने की मुहिम में जुटा हुआ है।
ITBP के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार ‘गो हिमालय’ नाम से एक ट्रैंकिग ग्रुप ट्रैकिंग के लिए निकला था, इस ग्रुप में 12 ट्रैकर्स थे, इसमें 8 पुरुष और 4 महिलाएं थींं, इसके अलावा, इस ग्रुप में एक गाइड और 10 पोर्टर्स भी हैं, अब तक मिली जानकारी के अनुसार यह ग्रुप उत्तराखंड के संकारी से ट्रैकिंग के लिए निकला था।
ITBP के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मौजूदा जानकारी के तहत इस ग्रुप में शामिल 12 ट्रैकर्स की पहचान कर ली गई है, जिसके नाम मयुरेश जोशी, मरुनमय जोशी, जयेश, प्रशांत, हर्षद आप्टे, कौशल, स्नेहा, रीना, संजय, मोनजोन और एक्यूलर शामिल हैं।