सुनील यादव | Navpravah.com
जम्मू कश्मीर के लारनु इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। सुरक्षाबलों को इस इलाके के कोकेरनाग में 2 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने कार्रवाई करते हुए उन दोनों आतंकियों को मार गिराया।
इन दोनों आतंकियों के मारे जाने के बाद सुरक्षाबलों को लारनु के जंगलों में कुछ और आतंकियों के छिपे होने के सुराग मिले हैं, इसलिए सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है। आतंकियों के साथ हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को कोई क्षति नहीं हुई है। आईजी के अनुसार सर्च ऑपरेशन में अभी और भी समय लग सकता है।
बता दें कि इस ऑपरेशन को आर्मी, CRPF और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप द्वारा अंजाम दिया जा रहा है। मारे गए दोनों आतंकियों के पास से आर्मी को AK 47 बरामद हुई है। अभी इन आतंकियों के नाम का खुलासा नहीं हो पाया है पर बताया जा रहा है कि ये आतंकी C कैटेगरी के आतंकी थें। जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों में यह दूसरा एनकाउंटर है।
इससे पहले सोमवार को कश्मीर के बडगाम में भारतीय सेना ने एनकाउंटर को अंजाम दिया था। इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई इस मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए थे।