एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
बिहार के बोध गया जिले में बौद्ध धार्मिक स्थल महाबोधि मंदिर से दो बम बरामद किए गए हैं। बम बरामद होने के बाद से धार्मिक स्थल की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं। तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा बोध गया के दौरे पर आए हुए हैं और मंदिर के परिसर में ही मौजूद हैं, तभी यह घटना सामने आयी है। बताया जा रहा है कि एक विस्फोट के बाद यहां पर तलाशी के दौरान ये बम स्थानीय पुलिस को मिले हैं।
बिहार पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एनएच खान ने बताया है कि दलाई लामा के व्याख्यान देने के बाद जब वह मोनेस्ट्री के अंदर आराम करने गए, तो कालचक्र परिसर के पास एक छोटा विस्फोट हुआ था। फिर तुरंत उस जगह की तलाशी शुरू कर दी गयी और दोनों बम वहीं से बरामद किए गए। साल 2013 में वहां पर सीरियल ब्लास्ट हो चुके हैं। 10 बमों को मंदिर परिसर के अंदर रखा गया था, जिसमें कई लोग घायल हुए थे। उस समय गृहमंत्रालय ने मंदिर की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ तैनात करने का फैसला किया था।
फिलहाल इस योजना को आगे नहीं बढ़ाया जा सका था, क्योंकि मंदिर के श्राइन बोर्ड ने कहा था कि वो इसका खर्च उठा नही सकती है, इसलिए खुद के गार्ड तैनात करने का फैसला किया था। लेकिन फिर से बम बरामद होने के बाद मंदिर के प्रशासन पर ऊंगली उठना लाज़मी है और फिर चिंता का विषय बन गया है।