‘कोरोना काल’ में अब तक की सबसे अच्छी ख़बर

शोध से जगी उम्मीद
शोध से जगी उम्मीद
न्यूज़ डेस्क | navpravah.com
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक अच्छी ख़बर सामने आ रही है। देश में संक्रमण का मामला बढ़कर 3,20,922 तक पहुँच गया है और मरने वालों की संख्या बढ़कर 9200 हो चुकी है, वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी तेज़ी से बढ़ोत्तरी हो रही है। देश में अब तक कुल 1,62,379 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं।
देश में सक्रिय मामलों की संख्या 1,49,348 है और ठीक हुए मरीजों की संख्या 1,62,379 है। कुल मरीजों के आधार पर अगर आकलन करें तो ठीक होने वाले मरीजों की दर 51.5 फीसद से ज्यादा हो गई है। हालाँकि देश में मामले लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन इसके बीच ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी से आम जनता की परेशानी कम ज़रूर होगी।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के अब तक लगभग 39000 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में अब तक 1271 लोगों की जान गई है। राज्य में 22,742 ऐक्टिव मामले हैं, जबकि 14945 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।
महाराष्ट्र में सर्वाधिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं। राज्य में 1,04,568 मामले सामने आ चुके हैं। यहाँ अब तक 3830 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 49,346 ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अभी भी 49 हज़ार से अधिक सक्रिय मामले हैं।
देश में इस समय संक्रमण के 3,20,922 मामले सामने आए हैं, जबकि 9,195 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है। देश में अब तक कुल 1,62,379 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं फिलहाल 1,49,348 एक्टिव केस हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.