ब्यूरो । नवप्रवाह डॉट कॉम
कोरोना का डर इस समय ऐसा है कि लोग अपनों को ही भुला दे रहे हैं। कुछ लोगों में कोरोना को लेकर ऐसा डर व्याप्त है कि मरीज के ठीक होने के बाद भी घर वाले उन्हें वापस ले जाने को तैयार नहीं हैं। हैदराबाद से ऐसे मामले सामने आये हैं, जिनमे लगभग 50 कोरोना के मरीज ठीक हो गए हैं और अस्पताल में वे अपने परवारजनों का इंतज़ार कर रहे हैं, लेकिन घरवाले डर के मारे उन्हें ले ही नहीं जाना चाहते।
हैदराबाद में गांधी हॉस्पिटल के नोडल अधिकारी डॉ प्रभाकर राव के मुताबिक, करीब 50 मरीज़ को नेचर केयर हॉस्पिटल में रखा गया है। उन्होंने बताया कि हमारे पास ऐसे लगभग ६० लोग थे, ठीक हो गए थे लेकिन इनके परिवार वालों ने इन्हें ले ही नहीं जाना चाहते, कहते हैं हम भी न कहीं संक्रमित हो जाएं।
चिकित्सक के मुताबिक़, ठीक हुए लोगों में एक ९३ साल साल की वृद्ध महिला भी शामिल है। वो अभी भी अस्पताल में भी हैं, जबकि बाकी लोगों को अलग-अलग जगहों पर भेज दिया गया है। हम लोग उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि ठीक हुए मरीज से खतरा नहीं होता, कुछ लोग बात मान रहे हैं और ले जाने के लिए तैयार भी हुए हैं।